


जैसलमेर। जैसलमेर के मोहनगढ़ थाने में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल भजनलाल ने अपने सरकारी आवास पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। उनकी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ थाना में आज सुबह जब साथी जवानों ने हेड कांस्टेबल भजनलाल के घर का दरवाजा खटखटाया तो नहीं खोलने पर खिड़की से देखा तो सबके होश उड़ गए। अंदर हेड कांस्टेबल भजनलाल का शव पंखे के हुक से लटकता पाया गया, जिस को लेकर पुलिस के थानाधिकारी को सूचना दी गयी। थानाधिकारी ने अपने उच्च अधिकारियों और मृतक हेड कॉन्स्टेबल के परिवार जनों को सूचना दी गयी, जिसके बाद परिवारजन मौके पर पहुंचे। उसके बाद उनके आवास का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। उसके बाद शव को नीचे उतरवाया गया, शव के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।