मुख्य डाकघर में डाकिया निकला पॉजिटिव, मचा हड़कम्प

Postman turned positive in the main post office, created a stir
Spread the love

अजमेर। शहर के मुख्य डाकघर का एक डाकिया कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। तबीयत खराब होने के चलते यह डाकिया कई दिनों से अवकाश पर चल रहा था। डाककर्मी का जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है। गुरूवार को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद मुख्य डाकघर में हड़कम्प सा मच गया। डाकघटर के सभी कर्मचारी अपनी शाखाओं से बाहर निकल कर परिसर में जमा हो गये और विरोध जताते हुए पूरे डाकघर को सैनेटाइज करने की मांग करने लगे। इसके बाद प्रवर अधीक्षक (डाकघर) पवनकुमार शर्मा मुख्य डाकघर पहुंचे तथा कर्मचारियों से समझाइश की। फिर उन्होंने चिकित्सा विभाग की टीम बुलवाकर सभी कर्मचारियों की जांच एवं स्क्रीनिंग करवाई। नगर निगम की टीम ने पूरे डाकघर को सैनेटाइज किया। बताया जा रहा है कि यह डाककर्मी बजरंगगढ़ चौराहा, अशोक मार्ग, सर्किल हाउस, आना सागर लिंग रोड चौपाटी क्षेत्र में डाक वितरण का काम करता था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *