लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, 16 वें दिन भी कीमतों में बढ़ोत्तरी जारी

Prices of petrol and diesel continuously increasing, prices continue to rise on 16th day
Spread the love

बीकानेर। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी वृद्धि कर दी है। एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल के दाम से तेल कंपनियां मस्त हो रही है, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी महंगाई के आगे पस्त हो गया है। शनिवार को पेट्रोल के दाम में 28 पैसे और डीजल के दाम में 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई। बीकानेर में अब पेट्रोल के दाम 29 पैसे बढक़र 93.00 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 2 पैसे की तेजी के साथ 84.77 रुपए प्रति लीटर पर आ गए।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 83.13 रुपए व डीजल के दाम 73.32 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 89.78 रुपए व डीजल के दाम 79.93 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 84.63 रुपए और डीजल 76.89 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 86.00 रुपए और डीजल के दाम 78.69 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply