


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाने के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण इक्कठे है और प्रदर्शन कर रहे है। मामला एक निजी स्कूल बस चालक की लापरवाही का है। बस चालक ने बिग्गा गांव में बच्चों को लाते वक्त एक गाय को कुचल दिया जिसके बाद गाय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पंचायत भवन के पास एक गाय के ऊपर बस चढ़ा दी जिसके बाद गाय बस के नीचे फंस गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इक्कठे हो गए और प्रदर्शन करने लगे। बिग्गा सरपंच जसवीर सारण भी मौके पर पहुंचे। जिसके बास स्कूल संचालक दूसरी बस लेकर गांव पहुंचे और बच्चों को स्कूल लेकर गये। अब ग्रामीण पुलिस थाने के आगे इक्कठे हुए है और प्रदर्शन कर रहे है कार्रवाई की मांग कर रहे है।