


जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने 12वीं के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स, सभी स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर दिए हैं। राजस्थान बोर्ड 2021 का रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं। जो छात्र रिजल्ट से खुश नहीं हैं, उन्हें एक ऑफलाइन परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा जिसकी सूचना बोर्ड द्वारा बाद में दी जाएगी। राजस्थान बोर्ड के 12वीं में इस बार कुल 9।5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। अन्य शिक्षा बोर्ड की तरह राजस्थान बोर्ड ने भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। से में कक्षा 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन उनके कक्षा 10वीं और 11वीं के अंकों के वेटेज के आधार पर किया गया है। बता दें कि पिछले साल 2020 में आरबीएसई ने 12वीं की तीनों स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट अलग-अलग दिन घोषित किया था। साल 2020 में साइंस का रिजल्ट 8 जुलाई 2020 को, कॉमर्स का रिजल्ट 10 जुलाई 2020 और आर्ट्स का रिजल्ट 21 जुलाई 2020 को को जारी हुआ था। लेकिन इस साल तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक ही दिन जारी किया गया है।