


जयपुर। कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी कर चार आईएएस और एक आरएस अफसरों के तबादला किया है। इनमें आईएएस नीलाभ सक्सेना, आईएएस निशांत जैन, आईएएस अमित यादव, आईएएस टीना डाबी का नाम शामिल है। वहीं एक आरएएस हिम्मत सिंह बारहठ का भी तबादला किया गया है। जानकारी के अनुसार कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईएएस नीलाभ सक्सेना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, आईएएस निशांत जैन को निदेशक पर्यटन विभाग, आईएएस टीना डाबी को संयुक्त शासन सचिव वित्त (कर) विभाग जयपुर और अमित यादव का आयुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण में तबादला किया गया है। जानकारी के अनुसार आईएएस टीना डाबी को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हे पहली बार सचिवालय में काम करने का मौका दिया है। आईएएस टीना डाबी को वित्त कर विभाग में संयुक्त शासन सचिव बनाया गया है। कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार आरएएस हिम्मत सिंह बारहठ का तबादला किया गया है। आरएएस हिम्मत सिंह बारहठ का अब उदयपुर नगर निगम में तबादला किया गया है। उन्हे उदयपुर नगर निगम आयुक्त बनाया गया है।