


जयपुर। राजस्थान ब्यूरोक्रेसी के बेड़े में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 17 नये अधिकारी शामिल हो गये हैं। सीएम अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल विस्तार और पुनर्गठन के ठीक बाद राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों को आईएएस में प्रमोट करके बड़ा तोहफा दिया है। ये सभी अधिकारी 2020 की चयन सूची में शामिल थे। इसको लेकर कार्मिक विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आरएएस अधिकारी नरेंद्र गुप्ता, प्रेमसुख बिश्नोई, अनिल कुमार अग्रवाल, टीकमचंद बोहरा, हरजीलाल अटल, महावीर प्रसाद मीणा, रामअवतार मीणा, रामदयाल मीणा, खजान सिंह, एम एल चौहान, डॉ। रश्मि शर्मा, लक्ष्मीनारायण मंत्री, इकबाल खान, कल्पना अग्रवाल, डॉ। मनीषा अरोड़ा, सुनील शर्मा और पुष्पा सत्यानी को आईएएस में पदोन्नती दी गई है।
जल्द जारी हो सकते हैं नई पोस्टिंग के आदेश
सरकार को इन 17 नए आईएएस अधिकारियों से कामकाज में काफी मदद मिलेगी। सरकार इन्हे नए पदों पर लगाने के संबध में भी जल्द आदेश जारी करेगी। इससे एक साथ कई पदों की जिम्मेदारी निभा रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को भी राहत मिलेगी।