


जयपुर। कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच राजस्थान सरकार ने विशेष प्रकार से छूट देते हुए एक नया फरमान जारी किया है। राजस्थान में अब रेस्टोरेंट, भोजनालय, मिठाई की दुकानें खोलने की अनुमति दी है। हालांकि हॉटस्पॉट इलाके में यह अनुमति नहीं मिलेगी। सिर्फ टेक-अवे और होम डिलीवरी के लिए आदेश जारी किया गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर बने ढाबे खोलने की भी अनुमति दी गई है। हार्डवेयर की निर्माण सामग्री की दुकानें खोलने के भी आदेश जारी हुए हैं। अब प्रदेश में वाहनों के शो रूम, एसी-कुलर, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें भी खुल सकेंगी।