राज्य कर्मचारियों को दिवाली से पहले राजस्थान सरकार का तोहफा

Rajasthan government's gift to state employees before Diwali
Spread the love

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के कर्मचारियों को दिवाली से पहली दिवाली का तोहफा दे दिया है। सीएम गहलोत ने बोनस देने के प्रस्ताव को देने का ऐलान कर चुके हैं। सीएम अशोक गहलोत के इस फैसला का प्रदेश के करीब 6 लाख कर्मचारियों को फायदा मिल सकेगा। आपको बता दें कि इससे पहले रेलवे ने कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की थी, रेलवे के बाद गहलोत सरकार ने दिवाली पर प्रदेश के इन कर्मचारियों को सौगात दी है। जारी आदेश के मुताबिक ये लाभ राज्य सरकार के राजपत्रित अधिकारियों को छोडक़र राज्य कर्मचारियों को मिलेगा जो कि राजस्थान सिविल सेवा नियम 2017, पे मेट्रिक्स लेवल-12 या फिर ग्रेड पे 4800 और इसके नीचे के लेवल का वेतन ले रहें हैं। ये बोनस पंचायत समिति, जिला परिषद कर्मचारियों और कार्य प्रभारित कर्मचारियों को भी मिलेगा। तदर्थ बोनस की घोषणा 2021-22 के लिए अधिकतम परिलब्धियों 7 हजार रुपये और 31 दिन के माह के आधार पर होगी। ये बोनस तीस दिन की अवधि के लिए देय होगा। यानि कि हर कार्मिक को 6774 रुपये तदर्थ बोनस मिलेगा। बोनस की 75 प्रतिशत राशि का नगद भुगतान और शेष 25 प्रतिशत सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा होगी। राज्य सरकार इस प्रकार 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार वहन लेगी। सरकार के खजाने पर 500 करोड़ का भार भी पड़ेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.