राजस्थान में हार्डकोर बदमाशों व गैंगस्टर्स के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने बनाया प्लान

Rajasthan police made this plan against hardcore miscreants and gangsters in Rajasthan
Spread the love

जयपुर। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही आपराधिक वारदातों पर लगाम कसने के लिए राजस्थान पुलिस मुख्यालय एक अभियान शुरू करने जा रहा है। यह अभियान हार्डकोर बदमाश व गैंगस्टर्स के खिलाफ चलाया जाएगा। राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेश की पुलिस इन बदमाशों की कमर तोडऩे के लिए ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाएगी। इसके लिए डीजीपी उमेश मिश्रा और एडीजी क्राइम रविप्रकाश मेहरड़ा ने सभी जिला एसपी और रेंज आईजी को निर्देश दिए हैं। इसके तहत गैंगस्टर्स और हार्डकोर बदमाशों की अवैध संपतियों पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश ने बताया कि ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत सभी जिला पुलिस अधीक्षकों की मॉनिटरिंग में जिले के गैंगस्टर्स, माफिया और हार्डकोर आदतन अपराधियों की सूची बनाई जाएगी। अगर किसी बदमाश की हिस्ट्रीशीट नहीं खुली है तो वह भी खोली जाएगी। यह काम 28 फरवरी तक करना होगा। हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद पुलिस बदमाशों और उनके परिवार के सदस्यों के नाम से मौजूद चल अचल संपत्ति की जानकारी इक_ा कर सूची बनाई जाएगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.