


जयपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर एक ही दिन मैं 151 पॉजिटिव मामले आज सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 4 हजार 277 तक पहुंच गई है। वहीं, 120 मरीजों की मौत हो चुकी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह के अनुसार, प्रदेश में बुधवार को सुबह 9 बजे तक बीते 12 घंटों के दौरान कुल 87 तथा इसके बाद दोपहर में आई जांच रिपोर्ट में 64 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इन नए 151 केस के साथ प्रदेश में अब तक कुल 4277 संक्रमित मिले हैं।