


बीकानेर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आज बीकानेर रेंज में वांछित अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने आम्र्स एक्ट में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक पिस्टल, 4 कारतूस, एक कापा बरामद किया।
पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान की गई कार्यवाही में रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 1727 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 322 टीमों द्वारा कुल 1623 स्थानों पर दबिश दी गई। अभियान के दौरान कुल 659 अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इनमें से 94 स्थाई वारन्टी/ उद्घोषित अपराधी/ मफरूर/गिरफ्तारी वारन्ट में वांछित अपराधी पकड़े गए। 485 से ज्यादा ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा /लोक शांति भंग करते / शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए।
अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ 3 प्रकरण दर्ज किए गए और 3 अपराधी गिरफ्तार किए गए। इनके कब्जे से 1 पिस्टल, 4 कारतूस, 1 कापा, 2 धारदार हथियार जब्त किए गए। 28 प्रकरण अवैध शराब का धंधा करने वालों के विरूद्ध दर्ज किए गए, जिनमें 22 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 137.72 लीटर देशी शराब व 59 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई, 70 लीटर लाहण नष्ट की गई।
उन्होंने बताया कि 11 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किया गए जिसमें14 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 246.265 किग्रा डोडा-पोस्त, 3500 नशीली गोलियां व 18.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। जुआ एक्ट के 17 प्रकरण दर्ज कर 17 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और जुआरियों के पास से 21930 रुपए की जुआ राशि जब्त की गई।