


कोटा। राजस्थान के कोटा शहर से रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। पहले तो एक पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। फिर मां के प्रेमी ने भी उसके साथ बलात्कार किया। पिता ने कई बार 17 साल की बालिका के साथ रेप की घटना का अंजाम दिया। एमपी में मामला उजागर हुआ तो आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया। वहीं पीडि़त बालिका की मां अपने प्रेमी के साथ किशोरपुरा इलाके में रहने लगी, लेकिन मां के प्रेमी ने भी बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है। बाल कल्याण समिति की टीम ने लडक़ी की काउंसलिंग की। इस दौरान पीडि़ता को अपनी आपबीती सुनाई और एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे किए। बाल कल्याण समिति सदस्य और पुलिस ने बताया कि बालिका रतलाम के जावरा की रहने वाली है। पिता के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद जावरा पुलिस ने गिरफ्तार कर पिता को जेल भिजवाया गया था। फिलहाल पीडि़ता का आरोपी पिता जेल में बंद है। फिलहाल किशोरपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पिता ने 17 साल की बेटी के साथ कई बार रेप किया। फिर बेटी की मां पति को छोडक़र दूसरे युवक के साथ रहने लगी। इस दौरान उसने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने लडक़ी को बालिका गृह पहुंचा जहां काउंसलिंग के दौरान लडक़ी ने पूरे मामले का खुलासा किया।