राजस्थान में किसानों के लिए राहत भरी खबर

Relief news for farmers in Rajasthan
Spread the love

जोधपुर। राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। इस बार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के रास्ते देश में टिड्डी दल के हमले की कोई संभावना नहीं है। इस बार टिड्डियों का फसलों पर कोई हमला नहीं होगा। केंद्र सरकार की ओर से इसको लेकर गुजरात और राजस्थान में कराये गये सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर यह राहत भरी खबर आई है। ईरान और अफगान से पाकिस्तान के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करने वाली टिड्डियों ने बीते 2 बरसों में किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया था। लाखों हेक्टेयर में फसलों को टिड्डियों के दल मात्र कुछ घंटों में ही साफ कर देते थे। केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार टिड्डियों के दल के खात्मे के लिये लगातार प्रयास करती रही लेकिन उसके बावजूद लाखों हेक्टेयर में खड़ी करोड़ों रुपये की फसलों को बर्बाद होने से नहीं बचाया जा सका था। खासकर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर ऐसे जिले थे जहां पर टिड्डियों का प्रकोप सबसे ज्यादा था।
केंद्र सरकार के सर्वे से मिली राहत
केंद्र सरकार के कृषि एवं सहकारिता विभाग की ओर से पिछले दिनों टिड्डी हमले की आशंका को लेकर सर्वे किया गया था। सर्वे रिपोर्ट के सामने आया कि ईरान से चलने वाली हवाओं ने अपना रुख बदल लिया है। लिहाजा इस साल टिड्डी दल पड़ोसी देश पाकिस्तान नहीं पहुंचेंगे और भारत में भी इस बार टिड्डी हमले का कोई खतरा नहीं है। सर्वे में यह भी पता चला है कि राजस्थान में एक भी टिड्डी का अवशेष नहीं मिला है और ना ही कोई टिड्डी जिंदा मिली है। इससे अब उनके अंडे देकर आगे बढऩे का भी कोई खतरा नहीं है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.