


जयपुर। जयपुर में 20 फीट ऊंचे फ्लाईओवर से ट्रेलर नीचे गिर गया। पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह करीब 5 बजे रिंग रोड पर बोरडियों की ढाणी के पास बने अंडरपास पर हुआ। लोहे की एंगल से भरा एक ट्रेलर आगरा रोड कानोता की ओर से अजमेर रोड की तरफ जा रहा था। इस दौरान फ्लाईओवर पर बने ओपन कट से ट्रेलर नीचे अंडरपास में जा गिरा। करीब 20 फीट ऊंची रिंग रोड से नीचे गिरते ही ट्रेलर में आग लग गई। फायर बिग्रेड की मदद से करीब 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। ट्रेलर के परखच्चे उडऩे के कार चालक उसमें फंसकर रह गया तथा लगी आग में जिंदा जल गया।