कोहरे के कारण रोडवेज बस पलटी, 15 से अधिक यात्री घायल

Roadways bus overturned due to fog, more than 15 passengers injured
Spread the love

नागौर। राजस्थान के नागौर जिलें में हाईवे पर कोहरे के कारण एक रोडवेज बस अचानक पलट गई। बस में सवार 15 से अधिक यात्रियों को चोटे आई है। यह हादसा नागौर-लाडनूं राष्ट्रीय राजमार्ग के झाड़ेली बायपास पर हुआ। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बस को सीधा करके यात्रियों को बाहर निकाला तथा गंभीर घायलों को उपचार के लिए डेह अस्पताल पहुंचाया गया। जहां गंभीर घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार के बाद नागौर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि पाइपलाइन डालने के लिए सडक़ पर खोदी गई खाई पहले धुंध के कारण ड्राइवर को दिखाई नहीं दी, लेकिन जब नजदीक पहुंचा तो एकदम ब्रेक लगाए, जिसके कारण बस पलटकर रेत के धोरे में घुस गई।
ये हुए घायल
नागौर रेफर किए गए घायलों में नागौर के बंशीवाला मंदिर के पास रहने वाली मैना पारासर (60) पत्नी सत्यनारायण पारासर व मुकेश पारासर (40) पुत्र सत्यनारायण पारासर, ऐवाद निवासी शारदा (26) पत्नी दूड़ाराम जाट, मारोठ थाना क्षेत्र की मंगेश कंवर (20) पत्नी किशोरसिंह, नागौर के करणी कॉलोनी निवासी सज्जन कंवर (75) पत्नी रामसिंह व विरेन्द्र सिंह (19) पुत्र शक्तिसिंह राजपूत शामिल हैं, जिनका जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं सामान्य घायलों का डेह अस्पताल में उपचार किया गया।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.