ओवरलोड डंपरों की नहीं कटवाई रॉयल्टी, पिस्तौल दिखाकर धमकाया, नकदी छीनकर ले जाने का भी आरोप

Spread the love

बीकानेर। जिले में इन दिनों अवैध खनन व रॉयल्टी से जुड़ा मामला हर दिन नये विवाद के साथ सामने आ रहा है। अब गजनेर पुलिस थाने में रॉयल्टी नाकेदार सुनील कुमार द्वारा दर्ज करवाये गए मुकदमे गंभीर आरोप लगाये गए है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 28 जून को दोपहर सवा एक बजे वह और मोहनसिंह आदि रॉयल्टी बालाजी फांटा मोखा नाका पर खड़े थे। इतने में सात डंपर ऑवरलोड बजरी भरकर जयसिंहदेसर मगरा की तरफ जा रहे थे। उनके आगे-पीछे सात-आठ बोलेरो कैंपर, थार गाडिय़ा चल रही थी। हमने उन डंपरों को रॉयल्टी कटवाने के लिए टॉर्च से इशारा किया व आवाज भी लगाई, लेकिन डंपर रोके नहीं और भगाकर ले गये।>परिवादी का आरोप है कि डंपरों के आगे-पीछे चल रही गाडियों में सुरेश बिश्नोई, बजरंग निवासी जयसिंहदेसर व 25-30 अन्य आदमी गाडिय़ों से उतरे तथा सुरेश बिश्नोई के हाथ में पिस्तौल थी, जिसने गालियां निकाली और कहा कि भाग जाओ यहां से, नहीं तो गोली मार दूंगा, इन गाडिय़ों की रॉयल्टी नहीं कटवायेंगे, हमारे डंपर तो बजरी में ऐसे ही जायेंगे, कोई रॉयल्टी नहीं कटवाएंगे। आरोप है कि इस दौरान सुरेश ने परिवादी के हाथ से रॉयल्टी बुक और 29500 रुपए छीन लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर सुरेश बिश्नोई, बजरंग व 20-25 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.