कार से 75 लाख रुपए की नगदी बरामद

Rs 75 lakh cash recovered from car
Spread the love

कोटा। कोटा में एक कार से 75 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है। कार में पकड़ा गया युवक यहीं का रहने वाला है और भोपाल में मोबाइल टॉवर लगाने वाली कंपनी में ऑपरेटर है। इतना पैसा कहां से लाया था? इस बारे में पूछताछ के बाद भी कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस को आशंका है कि यह कैश हवाला या काला धन है। फिलहाल, पुलिस ने आयकर विभाग और ईडी को भी इस रकम के बारे में जानकारी दी है। पकड़े गए युवक का नाम मनीष विजय (39) है। वह कोटा के आरकेपुरम थाने के विवेकानन्द नगर का रहने वाला है। कार की पीछे की सीट पर एक प्लास्टिक का थैला रखा हुआ था। उसे चेक करने पर थैले में 500-500 व दो-दो हजार के नोट की गड्डियां मिली। कार चालक से रकम के बारे में पूछा तो वो जवाब नहीं दे पाया। 75 लाख रुपए की राशि निकली।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply