


बीकानेर। राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री राजस्थान स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी के जन्मदिन के अवसर पर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में शाम पांच बजे रन फॉर बीकाणा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिला परिषद सदस्य सुंदर बैरड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि डूडी के जन्मदिन पर रन फॉर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय व अन्य उपहार दिये जायेगें। जिसमें प्रथम पुरस्कार 51000 रुपये, द्वितीय 31000, तृतीय 11000 व 4 से 30 स्थान पर रहने वाले को 2100 रुपये व 31 से 150 वाले सभी प्रतिभागियों को हेलमेट दिया जायेगा।