






बूंदी। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है कि जिसमें चोरी की नियत से आए चोरों ने एक शराब के ठेके के सेल्समैन को पत्थर से कुचलकर हत्यार कर दी। जानकारी के मुताबिक चोरी की नियत से अज्ञात चोरों द्वारा ठेके के सेल्समैन रघुवीर सिंह की हत्या की गई है हत्या कर शव नाले में फेंक दिया गया ताकि किसी को पता नहीं लगा लगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस सहित एडिशनल एसपी सतनाम सिंह और पुलिस उप अधीक्षक मनोज शर्मा और कोतवाली थाना पुलिस ने मामले को देखा तथा मुकेश से साक्ष्य जुटाए। चोरी की नियत से यह हत्या का मामला सामने आ रहा है। फिलहाल सेल्समैन की हत्या क्यों की गई है इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक रघुवीर सिंह देसी शराब के ठेके पर काम किया करता था ओर सथूर नाके पर आज उसका नाले में शव पड़ा मिला है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मामला जानकारी में आने के बाद में एफएसएल टीम सहित पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा भी मौके पर पहुंचे जहां पर पत्थर से कुचल कर सेल्समैन की हत्या करने का मामला सामने आया है फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।