भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर-वैन की भिड़ंत में 7 लोगों की मौत

Severe road accident, 7 killed in trailer-van collision
Spread the love

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कहा जा रहा है कि सभी मृतक भीलवाड़ा जिले के ही रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार घटना भीलवाड़ा के बिजोलिया थाना इलाके की है। बिजोलिया थानाधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग पर नया नगर कट के पास एक मारुति वैन की ट्रेलर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए। वहीं, वैन में सवार 7 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग भीलवाड़ा जिले के ही रहने वाले थे। विनोद मीणा अनुसार मारुति वैन और ट्रेलर की टक्कर इतनी भीषण थी कि चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबिक 3 लोगों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में बिजोलिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply