


सीकर। कुछ सेकेंड्स का रास्ता बचाना एक व्यक्ति की जान पर महंगा पड़ गया। रांग साइड से निकलने के दौरान पीछे से आ रही रोडवेज ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया तो रोडवेज उसका सिर कुचलती हुई आगे निकल गई। मृतक के भतीजे ने उधोग नगर थाने में रोडवेज चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि अब्दुल रहमान (47) इंडस्ट्रीयल एरिया मदीना कॉलोनी में रहता था। वह दुपहिया वाहनों की हैडरिपेयरिंग का काम करता था। सुबह करीब 11 बजे बाइक से कल्याण सर्किल की ओर जा रहा था। डिपो तिराहे पर घूमकर जाने की बजाय सीधे डिवाइडर क्रॉस करके जा रहा था कि पीछे से आ रही रोडवेज से बाइक अड़ गई, जिसके बाद चालक सड़क पर गिर गया। अचानक हुए हादसे के बाद रोडवेज चालक भी अपना नियंत्रण खो बैठा। रोडवेज का टायर रहमान के सिर से होता हुआ निकल गया। हालांकि रोडवेज चालक ने बस को रोककर उसे अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं होती देख सवारियों को लेकर चला गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो चिेकित्सकों ने मृत घोषित करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के चार छोटे बच्चे है।