एसओजी ने बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम…

SOG took a big action...
Spread the love

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन गु्रप राजस्थान ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी जयपुर से सटे इलाके से 5,80,000 के नकली नोट बरामद किये हैं। एसओजी ने यहां जाली भारतीय मुद्रा छापने का कारखाना पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसओजी आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर उनके संपर्कों और आकाओं का पता लगाने में जुटी है। हालांकि एसओजी अभी तक मामले की तह तक नहीं पहुंच पाई है। लेकिन उसे आशंका है कि यह बड़ा गिरोह हो सकता है। इसके तार राजस्थान ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के सूत्रों के अनुसार बुधवार को सुबह यह कार्रवाई जयपुर से सटे गोनेर पदमपुरा में की गई है। एसओजी को इस मामले में मिले इनपुट के आधार पर आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारा गया। वहां 5,80,000 के नकली नोटों के साथ ही नकली नोट बनाने की मशीन, कलर प्रिंटर और स्कैनर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं। एसओजी की टीम ने उन सबको जब्त कर लिया है। एसओजी ने इस मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है। आरोपियों में बृजेश मौर्य और प्रथम शर्मा शामिल हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.