


भरतपुर। शोभायात्रा में एक युवक की डांस करते-करते मौत हो गई। युवक मिनी ट्रक में रखे डीजे के स्पीकर पर खड़ा होकर डांस कर रहा था। डांस करते-करते उसका हाथ ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया। बिजली का जोरदार झटका लगा और युवक सीधा सड़क पर आ गिरा, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यहां सड़क के ऊपर से 11केवी लाइन जा रही थी। घटना भरतपुर के बयाना में कनावर गांव की है। दरअसल,गांव के युवक सम्राट मिहिर भोज का बोर्ड लगाने की खुशी में शोभायात्रा निकाल रहे थे। शोभायात्रा में गाने बजाने के लिए युवकों ने डीजे मंगवाया था। इसे मिनी ट्रक में रखकर चलाया जा रहा था। जितेंद्र (21) और उसके साथी स्पीकर के ऊपर खड़े होकर डांस कर रहे थे। शोभायात्रा की खुशी में सब डांस में मशगूल थे। सड़क पर चलने वाले भी और स्पीकर पर खड़े होकर डांस करने वाले भी। किसी का ध्यान ऊपर से गुजरने वाली 11केवी लाइन पर नहीं पड़ी। डांस करते-करते यह हादसा हुआ तो सबके होश उड़ गए। शोभायात्रा में शामिल लोग युवक को अस्पताल ले गए, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।