![](https://alertbharat.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230128-WA0013.jpg)
![](https://alertbharat.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220716-WA0089-2.jpg)
![](https://alertbharat.com/wp-content/uploads/2023/12/Page-2.jpg)
कोटा। ग्रामीण क्षेत्र से अब टिड्डियां प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में अपना आंतक मचा रही है। लोग छत्तों पर चढ़कर थालियां, शंख व पीपे बजाकर टिड्डियां भगाने में जुट गई है। ऐसा ही नजारा एकाएक कोटा के रेलवे स्टेशन क्षेत्र के आसमान में लाखों की संख्या में टिड्डी दल मंडराता नजर आया. रेलवे स्टेशन पर टिड्डी दल ने हमला कर दिया तो रेलवे प्रशासन ने इमरजेंसी हार्न बजाकर टिड्डी दल को भगाने की जद्दोजहद की। इस पर लोग भी घरों की छतों पर जमा हो गए और थालियां बजाते दिखे। करोड़ों टिड्डियों से घिरा पूरा आसमान काला नजर आया। बाद में कोटा शहर से हवा के साथ ग्रामीण इलाकों की ओर टिड्डी दल का रुख है।