


जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से सभी 6 आरोपियों को 7 दिन के रिमांड पर ले लिया है। शूटर रोहित सिंह, शूटर नितिन फौजी और सहयोगी उधम सिंह 7 दिन के रिमांड पर भेज दिए गए है। इसके अलावा भौंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाये 3 बदमाश भी 7 दिन के रिमांड पर भेज दिए गए है। सभी आरोपियों को 18 दिसंबर तक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं अन्य तीन आरोपी भवानी सिंह उर्फ रौनी, सुमित यादव और राहुल कौथल को भी रिमांड पर भेज दिया गया है। बता दें, यह तीनों आरोपी महेंद्रगढ़ में पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में पहले से जेल में बंद थे। आरोपी भवानी सिंह ने नितिन फौजी से संपर्क किया था और पूरी वारदात को अंजान देने के लिए तैयार किया। जानकारी के अनुसार, आर्मी से छुट्टी लेकर नितिन फौजी अपने घर मनेंद्रगढ़ आया था। उसी दौरान उससे संपर्क साधकर भवानी सिंह ने उसे तैयार किया और रोहित राठौड़ के साथ मिलकर गोगामेड़ी की हत्या करने की सुपारी दी। इस पूरे हत्याकांड की साजिश लॉरेंस विश्नोई ने की, जिसके बाद संपत नेहरा को इसकी जिम्मेदारी दी गई। संपत ने गैंगस्टर रोहित गोदारा को जिम्मा दिया, फिर गोदारा ने वीरेंद्र चारण को हत्या करने का निर्देश दिया। वीरेंद्र चारण ने भवानी सिहं को तैयार किया था। वीरेंद्र इस समय नेपाल में छिपा हुआ है, जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।