580 ट्रकों-बसों से वसूलेंगे टैक्स, जमा नहीं कराने पर सीज होंगे

Spread the love

बीकानेर। जिले की सडक़ों पर दौड़ रहे 580 ट्रकों व बसों से बकाया टैक्स वसूलने के लिए परिवहन विभाग जुलाई से अभियान शुरू करेगा। टैक्स जमा नहीं करवाने वाले वाहनों को सीज किया जाएगा। परिवहन विभाग ने रेवन्यू बढ़ाने के लिए चेकिंग शुरू करने का फैसला लिया है। इन वाहनों से करीब डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का टैक्स वसूला जाना है।
इससे पहले रेवन्यू बढ़ाने को लेकर जयपुर में परिवहन अधिकारियों की 28 जून को मीटिंग होगी। इसमें ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर भी चर्चा की जाएगी। परिवहन विभाग के डीटीओ अक्षय बिश्नोई से जिले में बीकानेर जिले में 8 हजार से ज्यादा ट्रक हैं। इसमें 520 ट्रक व 60 बसें शामिल हैं, जिनसे टैक्स वसूलना है। उक्त वाहनों के मालिकों को विभाग की ओर से अंतिम नोटिस दिए जा चुके हैं। अब सीज करने की कार्यवाही होगी।
हाइवे पर तैनात होगी टीम
वाहनों से टैक्स वसूलने के लिए बीकानेर जिले से निकलने वाले श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर व जैसलमेर हाइवे पर फ्लाइंग तैनात की जाएगी। स्टाफ आठ- आठ घंटे की शिफ्ट में दिनरात चेकिंग करेगा ताकि बकाया टैक्स जमा किया जा सके। इस दौरान ओवर होड वाहनों के भी चालान बनाए जाएंगे। वजह ओवरलोड वाहनों के संचालन को लेकर लगातार विभाग के पास शिकायतें बढ़ रही है। गौरतलब है कि वर्ष 2022-23 में विभाग ने ओवरलोड वाहनों के 1584 चालान कर दो करोड़ 52 लाख रुपए जुर्माना वसूला था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.