टेलर ने ट्रक के पीछे जाकर अंदर घुसा, चालक बुरी तरह फंसा

Spread the love

बीकानेर। कस्बे से करीब एक किमी दूर राजमार्ग संख्या 62 पर अंबिका फिलिंग स्टेशन के सामने एक ट्रेलर व ट्रक की जबरदस्त टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गए। हादसे में ट्रक में सवार व्यक्ति अंदर फंस गए जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका।जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ से बीकानेर की तरफ जा रहे ट्रेलर के पीछे एक ट्रक अनियंत्रित होकर जा घुसा। जिससे ट्रक का केबिन व सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दोनों वाहनों में तीन लोग घायल हुए जिनमें से दो घायलों को बीकानेर रेफर किया गया।
क्षतिग्रस्त ट्रक में फंस गए घायल-हादसा इतना गंभीर था कि ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे ट्रक में सवार चालक व दो तीन अन्य व्यक्ति अंदर फंस गए। घटना स्थल के पास ही होटल करने वाले कालूराम स्वामी, पिकअप चालक समसूदीन, होटल संचालक शौकत खान आदि मौके पर पहुंचे व ट्रक में फंसे घायलों को बड़ी मुश्किल से जैसे तैसे बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में गंभीर रूप से घायल अबोहर निवासी गुरप्रीत सिंह व बलकार सिंह को महाजन अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में महिला चिकित्सक शिवानी सिंगल, मेल जीएनएम नरेश गोयल, फार्मासिस्ट नरेश कुमार आदि ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर 108 एंबुलेंस से बीकानेर के लिए रेफर कर दिया। महाजन एएसआई अनूप सिंह ने राजमार्ग से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को दूर हटवाकर आवागमन सुचारू करवाया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.