


सीकर। राजस्थान में झुंझुनूं के एक सरकारी स्कूल में हेडमास्टर द्वारा नाबालिग छात्रा से रेप की घटना के बाद अब सीकर के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक की गंदी हरकत सामने आई है। सीकर के नीमकाथाना इलाके के एक सरकारी स्कूल में पैराटीचर ने की 8 साल की मासूम छात्रा से छेड़छाड़ की। शिक्षक की इस हरकत मासूम सदमे में आ गई और वह स्कूल के नाम से डरने लगी। पीडि़ता ने जब अपने परिजनों को डर की वजह बताई तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने पैराटीचर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार मामला सीकर के सीकर सदर थाना इलाके के झीगर बड़ी गांव से जुड़ा है। यहां के सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक ने 8 साल की मासूम छात्रा से छेड़छाड़ की। पीडि़ता ने स्कूल में कार्यरत पैराटीचर शंकरलाल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। घटना 12 अक्टूबर की बताई जा रही है। घटना के बाद डरी हुई पीडि़ता ने किसी को नहीं बताया। उसके बाद लगातार तीन दिन की छुट्टी आ गई इसलिये पीडि़ता का स्कूल जाना नहीं हुआ। लेकिन शनिवार को जब परिजन मासूम को स्कूल भेजने लगे तब उसने उनको घटना के बारे में जानकारी दी। इस पर पीडि़ता के परिजन सीकर सदर थाने पहुंचे और आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।