दो हजार की रिश्वत लेते तकनीकि सहायक गिरफ्तार

Technical assistant arrested for taking bribe of two thousand
Spread the love

पाली। लॉकडाउन हो या सामान्य हालात लेकिन भ्रष्टाचारी अपने अंदाज से ही कार्य करते रहेंगे। इन शिंकजा कसने के लिए एसीबी की टीम लगातार कार्रवाई करने में जुटी है। इसको लेकर आज एसीबी की टीम ने बिजली विभाग के एईएन ऑफिस में कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायक दिलीप धाकड़ को 2000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुये एडिनशल एसपी कैलाश जुगावत ने बताया कि बर के परिवादी एक किसान ने अपने खेत पर बिजली कनेक्शन के लिए डिस्कॉम में आवेदन कर रखा था। कोसां ने कनेक्शन को सारी औपचारिकता पूरी कर ली बस ट्रांस्फोर्मर लगाना बाकी रहा। इसके लिए एईएन ऑफिस में तकनीकी सहायक स्टोर कीपर दिलीप धाकड़ से मिला तब उसने ट्रांसफोर्मर लगाने को एवज में 4500 हजार रुपये मांगे। इसको लेकर परिवार ने 2000 रुपये पहल दिये और बाकी आज देने को बात की। जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी मेंकी ओर सत्यापन के समय परिवादी ने शेष ढाई हजार की जगह दो हजार देने की बात की जिस पर तकनीकी सहायक राजी हो गया। आज जब परिवादी एईएन ऑफिस पुहंचा और शेष दो हजार देने गया तब एसीबी टिम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और ओर ऑफिस को अपने कब्जे में कर कार्यवाही कर जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply