भाजयुमो कार्यकर्ता को अपनी कार पर लालबती लगाकर घूमना पड़ा मंहगा

The BJYM worker had to roam with red lights on his car and it was expensive
Spread the love

कोटा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वैसे तो मंत्रियों तक की लाल बत्ती उनकी कारों से उतर गई है, लेकिन भाजपा का एक कार्यकर्ता खुद को नियमों से कुछ ऊपर समझ रहा था। भारतीय जनता युवा मोर्चा के उस कार्यकर्ता को कार पर लाल बत्ती लगाकर घूमना भारी पड़ गया है। जब से लाल बत्ती कार पर लगाकर घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, तब से ही कोटा पुलिस इसकी तलाश में परेशान थी। ट्रैफिक पुलिस और शहर पुलिस भाजपा नेता नमन शर्मा की तलाश कर रही थी। सोमवार को इस युवा मोर्चा कार्यकर्ता को महावीर नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नमन शर्मा ने अपनी कार पर लाल बत्ती लगाकर शहर की सड़कों पर दौड़ाया और उसका वीडियो भी बनवाया। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर लालबत्ती की कार में घूमते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो इसे पकडऩे के निर्देश दिए गए। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। महावीर नगर थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि फिलहाल नमन शर्मा को आईपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
नमन शर्मा ने यह दी थी सफाई
लाल बत्ती की कार में बैठकर वीडियो शूट करवाना और फिर उसको वायरल करने के मामले में युवा मोर्चा कार्यकर्ता नमन शर्मा ने सफाई दी थी। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर जनप्रतिनिधियों की कारों पर लाल बत्ती फिर से लागू करने की मांग की है। इसलिए उन्होंने कार में लाल बत्ती लगाकर शहर में घुमाई थी। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से कोटा ट्रैफिक पुलिस और शहर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया था कि नमन शर्मा जहां भी मिले उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अब इस पूरे मामले में ट्रैफिक पुलिस जुर्माने की भी कार्रवाई करेगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply