फेरो से पहले दुल्हन ने खाया जहर, शादी समारोह में मचा कोहराम

The bride consumed poison before the wedding ceremony, creating chaos in the wedding ceremony.
Spread the love

अलवर। राजस्थान के अलवर में एक शादी में दुल्हन ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत विचगावा गांव निवासी सलोनी की शादी अलवर के एक लडक़े से होनी थी। शादी समारोह पायल गार्डन में हो रहा था। लडक़ी के परिवार और रिश्तेदार पायल गार्डन में मोजूद थे। सलोनी उम्र 20 साल की शादी रंगभरियों की गली निवासी मुकेश जैन के बेटे रजत से आज होनी तय हुई थी। वहीं, फेरो से पहले दुल्हन सलोनी ने अचानक जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसकी हालत खराब होने पर परिजन उसे तुरंत ही निजी अस्पताल लेकर आए। यहां से हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसे तुरंत ही राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया हैा। इस घटना के बाद शादी समारोह में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दुल्हन इस शादी से राजी नहीं थी और वह गांव में किसी लडक़े से प्यार करती थी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.