युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाने के मामला अब हत्या की आशंका

Spread the love

श्रीगंगानगर। ख्यालीवाला गांव में युवक की ओर से संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाने के मामले में सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया। सदर पुलिस ने शव के साथ परिजनों को बिहार रवाना कर दिया है। सीआई कुलदीप चारण इस मर्ग की जांच कर रहे हैं।मूलत: बिहार व हाल भ_ा कॉलोनी निवासी लखविंद्र यादव का 18 वर्षीय बेटा अमर यादव ख्यालीवाला में किसी के घर पर बीते पांच वर्षों से नौकर के तौर पर काम करता था। उसने संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार दोपहर बाद मालिक के मकान में टाइरॉड के फंदा लगाकर जान दे दी।सदर थाना से ड्यूटी अधिकारी हैड कांस्टेबल राजूसिंह मौका पर गए और शव को मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक के चाचा 17 एमएल भ_ा कॉलोनी निवासी इंद्र यादव की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली। सोमवारको डॉ. शगुनसिंह महात्मा व उनके संगठन के सदस्यों ने इस मामले पर संदेह जताते हुए सदर थाना में इक_े होकर न्याय दिलवाने की सोशल मीडिया पर अपील की।लेकिन मृतक के पिता ने धरना-प्रदर्शन से इनकार कर दिया। इसके बाद परिजनों की मकान मालिक से बातचीत हुई और इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया। जांच अधिकारी एसएचओ कुलदी पचारण ने बताया कि परिजनों की ओर से इस घटना पर कोई संदेह नहीं जताया गया है। परिजन शव को लेकर बिहार अपने पैतृक गांव रवाना हो गए हैं। घटना की हर दृष्टि से जांच की जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.