मानसून की विदाई की उल्टी गिनती शुरू, लेकिन कुछ जिलों में आज भी बारिश के आसार

Today and tomorrow may rain in Bikaner division!
Spread the love

जयपुर। राजस्थान में अब दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। आने वाले कुछ दिनों में मानसून की प्रदेश के पश्चिमी भूभाग से वापसी शुरू हो जाएगी। इस बीच बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का प्रदेश के मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। कुछ एक इलाकों को छोड़कर सभी जगहों पर मौसम साफ है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के एक-दो इलाकों समेत दक्षिण राजस्थान के बांसवाड़ा-डूंगरपुर और बीकानेर संभाग के इक्का दुक्का इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून की एक्टीविटीज कमजोर पडऩे के साथ ही प्रदेश में तेज गर्मी का दौर फिर शुरू हो गया है। सूर्यदेव के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। अधिकांश हिस्सों में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। बीकानेर में मंगलवार को पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में पारा सामान्य से 2 से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। आलम यह है कि तेज धूप से लोग पहले ही परेशान हो रहे हैं वहीं अब उमस ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है। प्रदेश में इस बार मॉनसून सामान्य रहा है। हालांकि प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश होने के साथ ही औसत बारिश का आंकड़ा पूरा हो चुका है। इस बार एक-दो जिलों में ही असामान्य बारिश हुई है। शेष जिलों में बारिश औसत आंकड़े के पास ही रही है। कुछ एक जिले ऐसे भी हैं, जहां बारिश का आंकड़ा अपने औसत को भी नहीं छू पाया है। अब मानसून अपनी विदाई की बेला में है। लेकिन इस बीच बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण एक बार फिर बारिश की उम्मीद जगी हुई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply