चोर समझकर पीटा युवक की मौत मॉर्च्युरी के बाहर परिजनों का धरना आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

Spread the love

जोधपुर।परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने तक बॉडी उठाने से इंकार कर दिया है।मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में एडमिट युवक की मौत के बाद अब परिजन और समाज के लोग मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। हॉस्पिटल में पिछले 2 दिनों से धरना दिया जा रहा है।परिजन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने तक बॉडी नहीं उठाने पर अड़े हुए हैं। युवक की इलाज के दौरान शनिवार को हॉस्पिटल में मौत हो गई थी।जानकारी के अनुसार पाली निवासी युवक अजय (21) पुत्र राजेंद्र कुमार सरगरा गुरुवार रात 3:00 बजे पड़ोस में एक मकान में घुसा था। आरोप है कि मकान में रहने वाले लोगों ने चोर बताकर उसकी पिटाई कर डाली। इस पिटाई में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया सके बाद पुलिस को फोन किया गया। पुलिस ने घायल युवक को बांगड़ हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे शुक्रवार को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल लाया गया था। यहां इलाज के दौरान शनिवार को युवक ने दम तोड़ दिया।युवक की मौत के बाद परिजन और सरगरा समाज के लोग मॉर्च्युरी के बाहर इकट्ठा हो गए। परिजनों ने हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। मामले में पुलिस ने शनिवार रात को एक आरोपी को हिरासत में लिया था।परिजन सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने तक बॉडी नहीं उठाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In जोधपुर
Comments are closed.