






मंडावा(झुंझुनूं)। कोरोना महामारी के इस दौर में एक और पूरा देश लड़ाई लड़ रहा है। वहीं मंडावा में एक शर्मशार करने की घटना उजागर हुई है। पुलिस एसएचओ मुकेश कुमार के अनुसार कस्बे के वार्ड 3 निवासी एक युवती ने तीन जनो के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला मंडावा थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार युवती का रामगढ़ क्षेत्र के पालास निवासी राकेश के साथ 12 माह पूर्व ही सोशल मिडिया पर दोस्ती हुई थी। आरोपी राकेश कुमार ने युवती को गत 2 मार्च को फोन कर घर से बाहर बुलाया और गाड़ी में डालकर फतेहपुर ले गया। जहां उसने कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवाये और नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म किया।
युवती की मां के साथ भी फोन पर अश्लील बातें कर दी धमकी
वीडियो वायरल करने की धमकी के बाद उन्होंने युवती की मां के साथ भी फोन पर अश्लील बाते कर उन्हे भी उसकी बेटी के वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दबाब बनाते हुए 12 माह से ब्लैकमेल कर रहा है। इस दौरान पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाया है। उसके बाद मंडावा थाने में मामला दर्ज कर डिप्टी नीलकमल मीणा ने इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।