दूल्हे राजा ने शादी में नहीं लगाया मास्क, तो कटा 4 हजार रुपए का चालान

This year only 55 days of clarinets will echo
Spread the love

जयपुर। शहनाई की गूंज देवउठनी एकादशी से शुरू हो गई, लेकिन कोरोना की वजह से अब शादियों की रौनक फिकी नजर आ रही हैं। अब शादी समारोह में कोरोना की वजह से मेहमानों की संख्या राज्य सरकार ने तय कर दी हैं। साथ ही शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। शादी समारोह की ऑनलाइन सूचना देनी होगी। पहले की शादियों की अलग बात थी, लेकिन जब महामारी का दौर चल रहा है, तो शादी समारोह में सावधानियां भी जरूरी हैं। सरकार की ओर से शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर जुर्माना तय किया गया हैं। अब शहनाई की गूंज में प्रशासन की कार्रवाई की गूंज भी सुनाई दे रही हैं। ताजा मामला प्रदेश की राजधानी जयपुर का हैं, जहां पर दूल्हे राजा का 4 हजार का चालान कट गया। बात ये थी कि दूल्हे राजा शादी में बिना मास्क नजर आये।
दूल्हे का कटा 4 हजार रुपए का चालान
फिर क्या था दूल्हे का 4 हजार रुपए का चालान कट गया। आपको बता दें कि प्रशासन की शादी समारोह पर पैनी नजर हैं, क्योंकि सबसे ज्यादा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन वहीं होता हैं। इसलिए शादी पार्टियों में प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी नजरें बनाए हुए हैं। जब नगर निगम की टीम एक शादी समारोह में पहुंची तो वहां पर दूल्हा बिना मास्क के नजर आया। तो नगर निगम की टीम ने दूल्हे का 4 हजार का चालान कर दिया। ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर के आदेश के बाद निगम सक्रिय हुआ।
100 से ज्यादा लोग नहीं हो सकते शामिल
गौरतलब हैं कि राजस्थान में होने वाली शादी में अब ज्यादा से ज्यादा 100 लोग ही शामिल हो सकते हैं। अगर इसकी संख्या बढ़ती है 25 हजार के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को शादियों जैसे किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के जमा होने पर जुर्माना राशि को 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों से वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी दिशा-निर्देशों और आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply