


अजमेर। जिले में नाबालिग अवस्था के दौरान हुई शादी को तुड़वाने के लिए शुक्रवार को एक विवाहिता ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपनी शादी तुड़वाने की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति नपुसंक है और वह शारीरिक संबंध बनाने में सक्षम नहीं है। इसी के चलते मैं शादी को शून्य करवाना चाहती हूं। अजमेर के किशनगढ़ की रहने वाली 19 वर्षीय विवाहिता ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर के पास अपनी शादी को तुड़वाकर उसे शून्य करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पीडि़त विवाहिता ने बताया कि पारिवारिक संबंधों के चलते उसके पिता ने उसकी शादी 2019 में एक युवक के साथ करा दी, लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी युवक ने उसके साथ कोई शारीरिक संबंध नहीं बनाया और ना ही उसे हाथ लगाया। युवती ने बताया कि जब वह उसे संबंध बनाने की बात कहती तो वह बहाना बनाकर इस बात को टाल देता, ज्यादा जोर देने पर युवक ने उसे यह कहते हुए शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया कि उसका शरीर काम नहीं करता है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित विवाहिता के पिता ने जब युवक को मेडिकल जांच कराने की बात कही तो युवक व उसके परिवार जनों ने जांच कराने से साफ मना कर दिया। फिलहाल पीड़ित विवाहिता ने बचपन में हुई शादी को शून्य करा कर तलाक दिलाने की मांग का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा हैं।