चिकित्सक दंपति हत्याकांड का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

The main accused in the doctor couple murder case was caught by the police
Spread the love

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में दिनदहाड़े चिकित्सक दंपति हत्याकांड के मामले में एक पखवाड़े बाद भरतपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर को पुलिस ने धर दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार भरतपुर के अटलबंद थाना इलाके में 28 मई को कार में सवार होकर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे डॉक्टर दंपत्ति की दो बदमाश अनुज गुर्जर और महेश गुर्जर ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे। इस हत्याकांड में भरतपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। डॉक्टर दम्पति हत्याकांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार अनुज गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अनुज गुर्जर को धौलपुर के पास से गिरफ्तार किया। स्पेशल टीम ने सीआई सीपी चौधरी के नेतृत्व में कार्यवाही की है। एएसपी मुख्यालय वंदिता राना को इनपुट मिला था। वारदात के दिन महेश गुर्जर बाइक चला रहा था और उसके पीछे बैठा। दूसरे बदमाश अनुज गुर्जर ने दंपत्ति की कार रुकवाकर पिस्टल से पहले डॉक्टर सुदीप गुप्ता के सिर में गोली मारी। फिर उसकी पत्नी डॉ। सीमा गुप्ता के लगातार चार गोली मारी और उनको मारने के बाद दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए थे, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply