


कोटा। प्रदेश में पिछले कुछ समय से बदमाशों के हौसले बुंलद होते जा रहे है। बदमाश दिनदहाड़े ही वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। ऐसा ही एक घटना आज घटित हुई है जिसमें कुछ बदमाशों ने व्यापारी को निशाना बनाकर फायरिंग की लेकिन निशाना चूकने से व्यापारी बाल-बाल बच गया। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई। यह मामला है कोटा शहर के छावनी स्थित सब्जी मंडी इलाके का है। सूचना मिलते ही गुमानपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वारदात सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। बल्लभबाडी निवासी कैलाश मीणा का छावनी सब्जी मंडी में दुकान है। कैलाश मीणा ने बताया कि सुबह दो बाइक पर सवार होकर 6 बदमाश आए। तीन बदमाश दूर खड़े रहे, जबकि 3 बदमाश दुकान के सामने आकर चिल्लाने लगे। तीनों ने कैलाश मीणा का नाम पुकारा और वे जैसे ही बाहर आए एक बदमाश ने बाइक से उतर कर पांच फायर किए। फायरिंग में कैलाश मीणा बाल-बाल बच गए। वहीं फायरिंग के बाद सभी 6 बदमाश मौके से फरार हो गए। गुमानपुरा थाना सीआई मनोज सिकरवार ने बताया कि दो बाइक पर 6 अज्ञात बदमाश आए थे। जिन्होंने 4-5 फायर किए हैं। हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। फिलहाल फायरिंग के कारणों की पता नहीं चला है, जांच जारी है।