


जयपुर। प्रदेश की राजधानी में एसओजी के अधिकारी बनकर आए बदमाशों ने एक बिजनेसमैन का किडनैप कर लिया। चलती गाड़ी में पूछताछ के बहाने 3 घंटे तक मारपीट की। मोबाइल से 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने के साथ ही सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। पीडि़त बिजनेसमैन ने जवाहर सर्किल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश कर रही है। एएसआई अमर सिंह ने बताया- सिद्धार्थ नगर, जगतपुरा के रहने वाले ऋषिकेश मीना (33) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित का शेयर ट्रेडिंग का बिजनेस है। सोमवार रात करीब 8.30 बजे जिम से घर लौट रहा था। कार से उतरते ही 3-4 बदमाशों ने पीछे से आकर उसे पकड़ लिया। खुद को एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) का अधिकारी बताकर साथ चलने को कहा और उसकी ही कार में पिछली सीट के नीचे पटक कर चारों बैठ गए। पीडि़त ने बताया कि उन लोगों से कारण पूछा तो एक बदमाश ने बताया- उसके खिलाफ एसओजी में शिकायत आई है। तलाशी लेने के साथ ही उसकी जेब से मोबाइल निकाल लिया। कार को स्टार्ट करते ही डैश बोर्ड पर पुलिस की कैप रख दी। चलती कार में पूछताछ के बहाने उसको पीटा। उसके मोबाइल के पासवर्ड पूछकर सर्च किया और उसके अकाउंट से 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। दोबारा कोशिश करने पर रुपए ट्रांसफर नहीं हुए। बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन भी उतार ली। आरोपियों ने करीब 3 घंटे चलती कार में उसको पीटा। पूरा मोबाइल अच्छे से खंगालने के बाद बदमाशों ने कहा- शिकायत के अनुसार तो कुछ मिला ही नहीं। तुझे उठाकर पूछताछ करने का कोई फायदा नहीं हुआ। पूरी मेहनत बेकार हो गई। जो मेहनत की है, उसका खर्चा-पानी तो दे। पीडि़त ने बताया- रात करीब 9.30 बजे उसे रेलवे स्टेशन से एक पार्सल लेना था। पार्सल लेने नहीं पहुंचने पर उसके भाई ने कॉल किया। काफी समय तक मोबाइल नंबर बंद आया। रात करीब 10.30 बजे उसका मोबाइल फिर शुरू हुआ तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया। इस दौरान बदमाशों ने समझाते हुए फोन उठाने के लिए कहा। ऋषिकेश ने बताया- फोन पर उसके बोलने के तरीके से परिवार के लोगों को कुछ गलत होने का शक हो गया। इसके चलते वह लगातार फोन करने लगे। रुपए नहीं मिलने पर बदमाश रात करीब 12.30 बजे सांगानेर इलाके में उसे छोडक़र फरार हो गए।