चाइनीज मांझे से कटी 5 वर्षीय मासूम की गर्दन, लहुलुहान हुई मासूम, 36 टांके आए

The neck of a 5-year-old innocent was cut by Chinese manjha, the innocent was bleeding, got 36 stitches
Spread the love

उदयपुर। प्रदेश में भले ही चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगा दिया गया हो लेकिन बाजारों में यह धड़ल्ले से बिक रहा है और लोगों के लिये जानलेवा साबित हो रहा है। लेकसिटी उदयपुर में एक बार फिर चाइनीज मांझे का कहर सामने आया है। यहां 5 वर्षीय एक मासूम की गर्दन चाइनीज मांझे से जबर्दस्त तरीके से कट लग गया। मासूम बच्ची को बचाने के लिये उसके 36 टांके लगाने पड़े हैं। दिल को दहला देने वाली यह घटना सामने आने के बाद से लोगों में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है। चायनीज मांझे की शिकार हुई पांच वर्षीय अशना बानो बुधवार को पिता उमर फारूक के साथ बाइक पर आगे बैठकर अपनी दादी के घर से पारस तिराहे पर स्थित अपने घर पर आ रही थी। इसी दौरान छींपा कॉलोनी के पास चाइनीज मांझा हवा में लहराता हुआ आया और अशना की गर्दन को चीर दिया। चाइनीज मांझे के टकराते ही अशना की गर्दन से खून निकलने लगा। मासूम बच्ची मारे दर्द से चिल्लाने लगी। बेटी को लहूलुहान देखकर पिता के हाथ-पांव फूल गये। उन्होंने बेटी को आनन-फानन में जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचाया। वहां अशना की गर्दन पर 36 टांके लगाये गये हैं। बच्ची के तीन यूनिट से ज्यादा ब्लड तक चढ़ चुका है। मासूम अशना का इस समय हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
माता और पिता दोनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
घटना की सूचना के बाद में बच्ची की मां भी अस्पताल पहुंच गई। बेटी की हालत देखकर दोनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पीड़िता के माता और पिता दोनों अपनी बच्ची के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने अवैध रूप से बिक रहे चाइनीज मांझे की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply