शादी के बाद जात लगाने गई विवाहिता से पुजारी ने किया दुष्कर्म

The priest raped the married woman who went to get married
Spread the love

सीकर। जिले के ग्रामीण इलाके की 23 वर्षीय विवाहिता के साथ जयपुर के एक मंदिर में पुजारी द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। 23 वर्षीय विवाहिता की चार साल पहले ही शादी हुई थी। जिसके बाद वह पति व पिता के साथ मंदिर में जात देने गई थी। जहां आरोपी पुजारी ने हवन के बहाने उसे रोककर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। विवाहिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुजारी ने नशीला पदार्थ खिलाकर विवाहिता के साथ ज्यादती की। घटना के बाद वह फरार हो गया। चार दिन तक फरार पुजारी विराट नगर मैड़ में पहाडिय़ों में जाकर छुप गया। जिसे जयपुर व सीकर की टीम ने बड़ी मशक्कत से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी खुद चार बच्चों का पिता है। उसके तीन बेटियां व एक बेटा है। जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भैरूजी मन्दिर का पुजारी है। जो पीडि़ता की ताई का रिश्ते में भाई भी है।
महिला की रिपोर्ट के अनुसार वह अपने पति और पिता के साथ 15 अगस्त की शाम को जयपुर स्थित भैरूंजी के मन्दिर में शादी की जात देने गई थी। जहां आरोपी ने हवन के बहाने उन सभी को रात को मंदिर में ही रोक लिया। इसके बाद पुजारी ने महिला के पति व पिता को एक चौराहे का काम बताकर भेज दिया। फिर पीछे से अकेली रही पीडि़ता को देर रात नशीला पदार्थ खिलाकर उसका बलात्कार किया। होश में आने पर उसने पीडि़ता को बदनामी का डर दिखाकर चुप करवा दिया और अगले दिन अपनी कार में ही तीनों को सीकर छोडऩे भी आ गया।
पति को बताने पर भागा आरोपी
रिपोर्ट के अनुसार पीडि़ता ने सीकर पहुंचते ही पति को घटना की जानकारी दे दी। बवाल होता देख पुजारी कार छोड़कर ही फरार हो गया। इसके बाद परिजनों के साथ पीडि़ता ने जयपुर के ग्रामीण इलाके में आरोपी पुजारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.