खेल व खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने उठाए ये कदम

The state government took these steps to promote sports and sportspersons
Spread the love

जयपुर। प्रदेश के खिलाडि़य़ों के लिये जल्द ही बड़ी राहत की खबर आने वाली है। ‘एÓ और ‘बीÓ कैटेगरी के खिलाडिय़ों को आउट ऑफ टर्न नौकरी दिये जाने के बाद अब प्रदेश के ‘सीÓ कैटेगरी के 450 खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरी दिये जाने की कवायद सरकार ने तेज कर दी है। इसके लिये स्क्रीनिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। जल्द ही इन खिलाडिय़ों को भी आउट ऑफ टर्न नौकरियां दी जायेंगी। प्रदेश के ‘सीÓ श्रेणी के 450 खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरी दिया जाना प्रस्तावित है। इसके लिये खेल विभाग को करीब दो हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 450 खिलाडिय़ों की स्क्रूटनी कर उन्हें सरकारी नौकरियां दी जायेंगी। खेल विभाग इन आवेदनों की स्क्रीनिंग के काम में जुटा हुआ है। खेल मंत्री अशोक चांदना के मुताबिक अगले 2 महीने में स्क्रीनिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद तुरंत खिलाडिय़ों को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। दिवाली से पहले राज्य सरकार ने प्रदेश के ‘एÓ और ‘बीÓ कैटेगरी में 29 खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियों का तोहफा दिया था। अब जल्द ही ‘सीÓ-कैटेगरी में खिलाडिय़ों को नौकरियां दी जायेंगी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने अपने इस कार्यकाल में खेल और खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिये कई अहम कदम उठाये हैं। इनमें खिलाडिय़ों को आउट ऑफ टर्न नौकरियां देने के साथ ही विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में मैडल जीतने वाले खिलाडिय़ों की प्रोत्साहन राशि को भी बढ़ाया गया है। वहीं खेलों में भाग लेने के लिये जाने वाले खिलाडि़य़ों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है। सरकार के इन कदमों से खिलाडिय़ों में भी उत्साह की लहर है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply