


बीकानेर जिले में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला को उसी के पार्टनर ने अपने साथियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दी है।आरोपी डॉ भगवती स्वरूप रतन है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उसको अपने साथी दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करने के लिए दबाव बनाया। जब उसने मना कर दिया तो आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की। आरोप है कि आरोपी ने उसको अश्लील गालियां निकालते हुए उसका मोबाइल, पर्स व सोने की बालियां भी छीन ली। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।