युवक प्राईवेट पार्ट में छुपाकर लाया आधा किलो सोना

The youth brought half a kilo of gold by hiding it in the private part
Spread the love

जयपुर। दुबई से आए एक यात्री से करीब आधा किलो ग्राम सोना बरामद किया गया है। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने यह कार्रवाई की। सोना उसने अपने प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) में छुपाकर लाया था। विभाग को पहले ही सूचना मिल गई थी। पकड़े जाने के बाद युवक ने कुछ नहीं कबूला। टीम ने करीब एक घंटे तक युवक को बैठाए रखा। ज्यादा देर बैठे रहने के बाद उसे परेशानी होने लगी और उसने खुद ही कबूल कर लिया। बरामद किया गया गोल्ड पेस्ट फॉर्म में था। प्रोसेस करने के बाद उसका वजन 512.700 ग्राम निकला। इसकी मार्केट वैल्यू 25 लाख 37,865 रुपए आंकी गई। असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल के नेतृत्व में सोमवार को यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि युवक दुबई से आई स्पाइस जेट की फ्लाइट में आया था। वह दिल्ली का रहने वाला है। दुबई में टैक्सी चलाता है। जांच में पता चला कि युवक को दुबई एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करों ने उसे 20 हजार रुपए कैश और एयर टिकट का लालच दिया था। गोल्ड को जयपुर पहुंचाने के लिए कहा। कैश और एयर टिकट के लालच में आकर युवक राजी हो गया। उसने पेस्ट फॉर्म में बने गोल्ड के दो कैप्सूल अपने प्राइवेट पार्ट में छुपा लिए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.