


जयपुर। विदाई का समय पास आने के साथ ही मानसून प्रदेश में एक फिर से सक्रिय हो गया है। इसके चलते मौसम विभाग ने आज से अगले दो- तीन दिन दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार आज से प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश का दौर शुरू होगा। खासतौर पर दक्षिण पश्चिम राजस्थान में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह के दौरान राजस्थान के उदयपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में भी कहीं कहीं हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। वहीं कम दबाव का क्षेत्र बनने से 15 सितंबर से 18 सितंबर तक बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में अगले तीन दिन के लिये येलो अलर्ट जारी किया है।
यह है मॉनसून की सक्रियता का कारण
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और उससे लगने वाले आंध्र प्रदेश के तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इससे एक बार फिर आज से राज्य के ऊपर मानसून ट्रफ व पूर्वी हवाएं प्रभावी हो गई हैं। इसके चलते राज्य के कुछ हिस्सों में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। इस सिस्टम के सक्रिय होने से फिलहाल मानसून के प्रदेश से विदाई का समय करीब 10 दिन आगे खिसक गया है।
सामान्य से ज्यादा पहुंचा बारिश का आंकड़ा
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 13 सितंबर तक 430 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। यह सामान्य से 9 फीसदी ज्यादा है। मॉनसून के करीब एक सप्ताह देरी से लौटने की खबर खरीफ की फसलों के लिए काफी अच्छी मानी जा रही है।