इस बार दीपावाली पर नहीं होगी आतिशबाजी, गृह विभाग ने जारी की एडवाइजरी

This time there will be no fireworks on Diwali, Home Department issued advisory
Spread the love

जयपुर। राजस्थान में इस इस बार भी दीपावली पर आतिशबाजी नहीं हो पाएगी। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार ने एडवाइजरी जारी की है। एक अक्टूबर से 31 जनवरी 2022 तक आतिशबाजी बेचने और चलाने पर रोक लगाई गई है। सरकार ने एक अक्टूबर से 31 जनवरी 2022 तक पटाखों की खरीद बिक्री, पटाखे छोडऩे और किसी तरह की आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने इसके पीछे कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बताया है। पटाखो के अस्थायी लाईसेंस भी जारी नही होंगे। पिछले साल भी सरकार ने रोक लगाई थी। राज्य सरकार के आदेश को राजस्थान फायरवर्क्स डीलर एंड मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन व अन्य ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि, कोर्ट ने पटाखों पर रोक लगाने के राज्य सरकार के फैसले के मामले में दखल देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि ‘व्यक्ति की आजीविका के अधिकार से बड़ा जीवन जीने का अधिकार है। कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार का पटाखों पर पाबंदी का निर्णय सही है।Ó राज्य सरकार के फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है। हिंदू संगठनों ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का विरोध शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी विरोध के स्वर देखने को मिल रहे हैं। इस साल भी सरकार ने पटाखों की ब्रिकी पर बैन लगा दिया है, ऐसे में व्यापारियों को इस साल भी नुकसान उठाना होगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.