सड़क हादसे में भाजपा कार्यकर्ता सहित तीन युवकों की मौत, चौथा गंभीर घायल

सड़क हादसे में भाजपा कार्यकर्ता सहित तीन युवकों की मौत, चौथा गंभीर घायल
Spread the love

जयपुर। जयपुर के भांकरोटा इलाके में बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार लक्जरी कार आगे चल रहे एक ट्रेलर से टकरा गई। इससे कार के परखचे उड़ गए। इसमें सवार कार चला रहे युवक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा चौथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने के्रन की मदद से ट्रेलर में घुसी कार को बाहर निकलवाया। इसके बाद दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया। भांकरोटा थानाप्रभारी मुकेश चौधरी के अनुसार गुरुवार देर रात डेढ़ बजे हादसा जयपुर अजमेर हाईवे पर डीपीएस स्कूल के सामने हुआ। हादसे में मरने वालों युवकों की पहचान पंकज निहालवानी, सुमित, बाबू खां के रूप में हुई है। जबकि घायल हुए युवक की पहचान कीरत स्वामी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रात डेढ़ बजे चारों युवक अजमेर की तरफ से जयपुर आ रहे थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी। तभी हाईवे पर डीपीएस स्कूल के सामने आगे चल रहे एक ट्रेलर में कार पीछे से टकराकर घुस गई। हादसे में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार खून से लाल हो गई। सूचना मिलने पर गश्त पर मौजूद भांकरोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शवों को मोर्चरी पहुंचाया। शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply