


जयपुर। राजस्थान में जारी झमाझम बारिश के बीच फिर मौसम विभाग ने चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा सात जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार सिरोही, राजसमंद, उदयपुर और चित्तौडगढ़ जिले में कहीं कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है। जिलों में मेघर्जन के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर संभाग के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ और प्रतापगढ़ जिले में बारिश की संभावना जताई है। राजस्थान में बीते शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिला। लेकिन उदयपुर और जयपुर में मानसून की खास मेहरबानी रही। शनिवार को उदयपुर में 32 मिलमीटर बारिश दर्ज की गई। जबकी राजधानी जयपुर में कल दोपहर में जोरदार बारिश का दौर देखने को मिला। इसके अलावा जोधपुर, चूरू, सीकर में भी बारिश दर्ज की गई।